Posts

Showing posts with the label Indian Rail time Table

इंडियन रेलवे को देरी से चलने पर फायदा किसका होता है

जब जब ट्रेन से यात्रा करता हुँ और ट्रेन देरी से चलती है तो सोचता हूँ कि भारतीय ट्रेन के देरी से चलने पर किसका फायदा होता होगा और किसका नुकसान होता होगा। कुछ सोचने के बाद जिनका फायदा और नुकसान है उसका एक निष्कर्ष निकाला। नुकसान तो सिर्फ आमलोगों का और ट्रेन से चलने वाले यात्रियों का हैं। और फायदा कई लोगो का है। जिनमे से अधिकांश परोक्ष रूप से हैं। जब ट्रेन देरी से चलती है तो यात्री को बजट गुस्सा आता है जिससे उनका ब्लड प्रेसर बढ़ जाता है। धीरे धीरे ये एक बीमारी में बदल जाता है। वैसे आम आदमी को ये सब पता ही नही चल पाता है। क्योंकि वो समझता है कि कई और कारण से बीमार हुआ है। और सच भी वही है बस ट्रैन की देरी के कारण बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर एक हिस्सा है। और इस कारण डॉक्टर और दवा बनाने वाली कंपनी को फायदा होता है। उसी तरह ट्रैन जितना देर होती है उतना ही खाने पीने वाला समान बिकता है। और जैसा हम सब जानते हैं ट्रैन में प्रतिदिन 1 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं और लगभग 90% ट्रेनें देरी से चलती है। मतलब लगभग 90लाख लोग खाने पीने वाली चीजों को मजबूरन खरीदते हैं। ट्रैन के देरी से चलने पर ट्रेन के ड्र...