इंडियन रेलवे को देरी से चलने पर फायदा किसका होता है

जब जब ट्रेन से यात्रा करता हुँ और ट्रेन देरी से चलती है तो सोचता हूँ कि भारतीय ट्रेन के देरी से चलने पर किसका फायदा होता होगा और किसका नुकसान होता होगा।
कुछ सोचने के बाद जिनका फायदा और नुकसान है उसका एक निष्कर्ष निकाला। नुकसान तो सिर्फ आमलोगों का और ट्रेन से चलने वाले यात्रियों का हैं। और फायदा कई लोगो का है। जिनमे से अधिकांश परोक्ष रूप से हैं।
जब ट्रेन देरी से चलती है तो यात्री को बजट गुस्सा आता है जिससे उनका ब्लड प्रेसर बढ़ जाता है। धीरे धीरे ये एक बीमारी में बदल जाता है। वैसे आम आदमी को ये सब पता ही नही चल पाता है। क्योंकि वो समझता है कि कई और कारण से बीमार हुआ है। और सच भी वही है बस ट्रैन की देरी के कारण बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर एक हिस्सा है। और इस कारण डॉक्टर और दवा बनाने वाली कंपनी को फायदा होता है। उसी तरह ट्रैन जितना देर होती है उतना ही खाने पीने वाला समान बिकता है। और जैसा हम सब जानते हैं ट्रैन में प्रतिदिन 1 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं और लगभग 90% ट्रेनें देरी से चलती है। मतलब लगभग 90लाख लोग खाने पीने वाली चीजों को मजबूरन खरीदते हैं।
ट्रैन के देरी से चलने पर ट्रेन के ड्राइवर, टी टी ई को अतिरिक्त शुल्क मिलता है।
अतः सरकार को चाहिए कि इन सब व्यवसाय से जुड़े लोगों पर कुछ एक्स्ट्रा टैक्स लगाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

NDM-1 superbugs

भारत मे खेलों का विकास कैसे कर सकते हैं