मरना एक कालिंद बलोच का

15जुलाई2016 की शाम को कालिंद बलोच को उसके भाई ने परिवार की इज़्ज़त बचाने के लिए गला घोंटकर मार दिया।
थोडा सा अफ़सोस जरूर हुआ पर हम सब जान रहे थे की आज या कल उसके साथ ये होना ही था।  पर मुझे उम्मीद थी की उसे कोई और सनकी मरेगा वो भी देश की इज़्ज़त बचाने के लिए। पर यहाँ उसकी जान का दुश्मन उसका भाई ही निकला।

पाकिस्तान का हालात और वहाँ के लोगो की सोच को देखते हुए यही लगता है की कालिंद बलोच एक लम्बी उम्र जी ली पाकिस्तान में।
वो 2015 वर्ल्ड कप क्रिकेट के समय चर्चा में आई थी जब उसने खुले आम कहा था की अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत जायेगी तो उस टीम के सामने नंगी हो जायेगी वैसा ही घोषणा अपनी पूनम पण्डे ने भी किया था। पर पूनम पाण्डेय ने वडा नहीं निभाया जबकि कालिंद बलोच को मौका ही नहीं मिला।

मलाला की घटना याद होगा जब उस 15 साल की बच्ची को तालिबान वालो ने गोली मर दी क्योंकि वो सबको पढाई करने के लिए कहती थी जो की तालिबान को पसंद नहीं था।
उस हिसाब से कालिंद बलोच बहुत ज्यादा जी ली। उसके विवाद में आने के बाद उसकी उम्र सिर्फ 3 महीने थे जबकि वो लगभग 18 महीने जी गयी।
जबकि उससे ज्यादा विवाद और जिस्म दिखने वाली वीणा मालिक आज भी जिन्दा और हँसी खुसी अमेरिका में जी रही है।

Comments

Popular posts from this blog

NDM-1 superbugs

भारत मे खेलों का विकास कैसे कर सकते हैं

सरकार गाँव का विकास करने में पीछे क्यों हैं?